कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर प्रशासक के निर्देश पर सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को झुमरी तिलैया शहर के स्टेशन रोड, झंडा चौक, ब्लॉक मोड़, प्रहलाद चौक, रजगढ़िया मोड फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल में लगे अस्थायी दुकानो को हटाया गया। वहीं नो पार्किंग व सड़क पर वाहन खडी करने वालों पर कार्रवाई की गई। दुपहिया वाहनों को लॉक लगाकर जुर्माना किया गया, जबकि लावारिश वाहनों को ट्रैफिक पुलिस के हवाले किया गया। वहीं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया। इसके अलावे टोटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया। अभियान में राजस्व निरीक्षक व पर्यवेक्षक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...