फतेहपुर, नवम्बर 24 -- खागा। सहालग के दौर में प्रमुख मार्गों के किनारे बने बारात घरों व गेस्ट हाउसों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से नगर में जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है। इन दिनों शादियों के सीजन में रात में भी जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों ने कहा है कि सभी गेस्ट हाउस में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सड़क पर वाहनों पर बाइकों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...