रुद्रपुर, फरवरी 7 -- किच्छा। पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया है। सय्यद रेहान अली पुत्र मरहूम स्य्यद राशिद अली निवासी वार्ड 12 कब्रिस्तान के पास ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक फरवरी को उसका मित्र नावेद खान पुत्र अहसान खान निवासी किच्छा अपनी कार से किसी काम से उसके आया था। आरोप है कि रेहान कही जाने के लिए उसकी कार में जाकर बैठा तब पड़ोस में रहने वाले वसीम, शिम्मी, कासिम उर्फ बबलू पुत्र जमीर अहमद एवं इनके परिवार के सदस्य जमीर अहमद, जुहैब, जमन, जाकिर और चार अज्ञात आ गये। उन्होंने पुराने पार्किंग के विवाद को लेकर अचानक रेहान को कार से निकालकर लाठी-इन्डों व लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने रेहान के मुंह पर क...