नैनीताल, मई 16 -- गरमपानी। खैरना बाजार में पार्किंग में खड़े एक ट्रक की बैटरी अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली। वाहन स्वामी भरत नैनवाल ने बताया कि उनके घर के पार्किंग में ट्रक खड़ा था। जिसमें 2 दिन पहले ही नई बैटरी डाली थी। शुक्रवार सुबह जब ट्रक को स्टार्ट करना चाहा तो, वो स्टार्ट नहीं हुआ। पड़ताल करने पर पता चला कि ट्रक की बैटरी चोरी कर ली गई है। इसकी मौखिक सूचना उन्होंने खैरना चौकी में दी। भरत ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी पार्किंग से उनके ट्रक से डीजल चोरी हो गया था। खैरना चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि बाजार में घटना के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...