फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ में पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के सामने से चौराहे को जाने वाला मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है। यहां एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं। आधा रोड तो वाहन स्वामियों ने ही घेर लिया है। ऐसे में रोजाना जाम की स्थिति रहती है। जिम्मेदारों को इस गंभीर समस्या की कोई फिक्र नही है। फतेहगढ़ कोतवाली से जो मुख्य रोड एमआईसी होते हुए चौराहे के लिए जाता है वह पहले से ही काफी संकुचित है और दूसरा इसमें वाहन स्वामियों ने आफत कर रखी है। संकुचित इस मार्ग पर शाम 5 बजे के बाद से ही घरों के बाहर वाहन खड़ा होना शुरू हो जाते हैं जो कि सुबह 10 बजे तक घरों के बाहर ही खड़े रहते हैं। शाम को देखने पर यही नजारा मालुम पड़ता है कि यह कोई पार्किंग स्थल है। इससे आस पास के लोग भी परेशान हैं। मगर परिस्थ...