आगरा, दिसम्बर 2 -- शहर में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सामान्य पार्किंग सुविधा विकसित करने के प्लान को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू कर दिया। मंगलवार को डीएम प्रणय सिंह ने शहर में पार्किंग की स्थाई व्यवस्था को कई स्थानों को मौके पर जाकर देखा। जमीनों की स्थिति देखी। इसके बाद राजस्व अधिकारियों से अभिलेखों में स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। उनके साथ एडीएम न्यायिक मंजूर अहमद भी रहे। सीओ आफिस के सामने जमीन देखी डीएम प्रणय सिंह मंगलवार को सोरों गेट के करीब सीओ सिटी आफिस के सामने जमीन का जायजा लिया। भ्रमण कर जमीन का मौका मुआयना किया। दोनों ओर के रास्तों को देखा। जमीन कितनी है इसकी जानकारी के लिए एसडीएम से जानकारी ली गई है। इसके अलावा सोरेां गेट की ओर से बाजार के लिए आवागमन करने वाले वाह...