फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- धाता। कस्बा स्थित बाजार में संचालित हो रही बैंक ऑफ बड़ौदा को स्थानांतरित कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने विधि विधान के साथ दीप नारायण चौराहे के पास स्थित टैक्सी स्टैंड के पास बैंक में प्रवेश किया। कहा कि पूर्व में बैंक के सामने पार्किंग की सुविधा न होने के कारण ग्राहकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जिस स्थान पर अब बैंक का संचालन कराया जाएगा वहां पर पार्किंग की बेहतर सुविधा ग्राहकों को मिल सकेगी। बताया कि सोमवार से बैंक का संचालन नए भवन में शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर संजय कुमार, सुदीप विश्वास, अखिलेश सोनी, सुखबीर गौतम, रोहित निषाद, अमित कुमार, राकेश कुमार, अनुराग सिंह, कृष्ण कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...