कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर। विक्रम अप्पे टैक्सी ड्राइवर एवं क्लीनर यूनियन के अध्यक्ष मो. नसीम ने सोमवार को डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि नगर पालिका के ठेकेदार मनमाने तरीके से पार्किंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं। मो. नसीम का इल्जाम है कि पार्किंग का ठेका हुआ है। पार्किंग में आने वाले वाहनों से वसूली की जाए, इस पर किसी को कोई एतराज नहीं है, लेकिन आने-जाने वाले वाहनों से जबरन की वसूली की जा रही है। यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में पार्किंग वसूली पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके पहले अदालत की ओर से इसका आदेश जिला प्रशासन को मिल चुका है। इसके बावजूद जबरन की वसूली कराई जा रही है। इससे वाहन स्वामियों में नाराजगी है। डीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...