रुडकी, दिसम्बर 13 -- लंढ़ौरा बाजार के पास पार्किंग से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परवेज रब्बानी निवासी मोहल्ला मलकपुरा मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे अपनी बाइक पर सवार होकर 31 अक्तूबर को लंढौरा बाजार गए थे। बाजार पहुंचने पर उन्होंने शाम करीब 5 बजे बाइक को पार्किंग में खड़ी कर दी। काम निपटाने के बाद जब वे 7 बजे वापस लौटे तो बाइक गायब मिली। आसपास लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक कोतवाल रफत अली ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...