मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया के बखरा पावर स्टेशन से पारू सब स्टेशन तक आनेवाली 33 केवीए लाइन में तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को साढ़े आठ घंटे बिजली गुल रही। दोपहर 12 बजे से कटी बिजली रात करीब नौ बजे आई। पारू सब स्टेशन से जुड़े गरीबा, ठेंगपुर, मटिहानी और बड़ादाउद फीडर के उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बिजली ठप रहने के कारण कुटीर उद्योग भी प्रभावित रहा। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर अरार गांव में रेलवे अंडरपास पास के निकट लाइन में खराबी आ गई थी। पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता और बिजली मिस्त्री ने लाइन दुरुस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...