मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 25 फरवरी की शाम राशन लेने गई किशोरी का अपहरण कर लिया गया। किशोरी के पिता ने गांव की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री घर से राशन खरीदने बाजार जा रही थी। इसी दौरान एक युवक अपने माता-पिता और दोस्त के सहयोग से पुत्री का अपहरण कर लिया। उसने गलत नीयत से पुत्री के अपहरण की आशंका जताई है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...