मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र एक गांव से 21 वर्षीय एक युवती का अपहरण कर लिया। घटना दो जुलाई की है। मामले में युवती की मां ने गांव के ही एक युवक को नामजद करने के साथ दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पड़ोसी पंचायत के एक चौक पर किसी काम से गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...