मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- पारू। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक सितंबर को भगवानपुर सिमरा पंचायत के मंसूरपुर गोठा निवासी राजेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार (18) पर जानलेवा हमला किया गया। वह गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन में गया था। मामले को लेकर चंदन ने दो सितंबर को थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें मिर्जापुर गांव के दीपक कुमार, चंदन कुमार, विक्की कुमार, धीरज कुमार समेत आठ नामजद और दस अज्ञात युवकों को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गणेश पूजा में शामिल होने गया था। इसी दौरान आरोपितों ने हमला कर दिया। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...