मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंदेह गांव में शुक्रवार की दोपहर महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामप्रवेश पंडित की पत्नी चंपा देवी (35) के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। चंपा देवी के पति रामप्रवेश पंडित चंडीगढ़ में राजमिस्त्री का काम करते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के ससुर रामेश्वर पंडित अपनी पत्नी के साथ खेत में थे। चंपा के चारों बच्चे स्कूल में थे। इधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...