मुजफ्फरपुर, मई 10 -- पारू। हड़ताली मोड़ के समीप एसएच 74 पर शुक्रवार की रात दो बाइकों की टक्कर में कटारू निवासी जोत नारायण राय के पुत्र अनिल राय (45) की मौत हो गई। वहीं, छपरा आस निवासी शंभू राय के पुत्र उज्ज्वल कुमार (25) एवं कटारू निवासी राजेश राय के पुत्र स्वदेश कुमार (17) जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बताया जाता है कि अनिल राय एवं स्वदेश कुमार बाइक से लालूछपरा गांव स्थित बहन के यहां से कटारू जा रहा था। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार उज्ज्वल निजी काम से गरीबा गांव जा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। उज्ज्वल को मेडिकल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...