मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। फतेहाबाद गांव में बुधवार की देर शाम करंट लगने से बिजली राम के पुत्र संजीत कुमार (20) की मौत पर परिजन गुरुवार को आक्रोशित हो गए। ग्रामीण आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची चार थानों की पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजीत गांव में एक टेंट हाउस में मजदूरी करता था। बुधवार को संचालक उसे बुलाकर ले गया, जहां कार्य करने के दौरान संजीत को करंट लग गया था। उधर, मुखिया मनोज पंडित और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सहनी ने बताया कि परिजन संजीत के भाई के आने का इंतजार कर रहे हैं। दारोगा पुलकित कुमार ने बताया कि एहतियातन पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...