मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेपाल के तराई इलाके में बारिश से शुक्रवार को गंडक नदी उफना गई। प्रखंड की आठ पंचायतों के निचले इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है। चक्की सोहागपुर पंचायत के लोग रतजगा कर रहे हैं। चक्की सोहागपुर निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पासवान ने बताया कि फिलहाल घरों में पानी नहीं घुसा है, लेकिन चौर में तेजी से पानी फैल रहा है। प्रखंड की चांदकेवारी, धरफरी, उस्ती, बैजलपुर, फतेहाबाद, ग्यासपुर, चिंतामनपुर, जयमल डुमरी पंचायत का कुछ भाग बांध किनारे बसा हुआ है। फतेहाबाद पंचायत की पूर्व मुखिया सुनीता भारती ने बताया कि शुक्रवार देर शाम से नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी होने लगी है। जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो घरों में पानी घुस सकता है। बताया कि मक्का, अरहर, जनेरा की फसल को काफी क्षति पहुंची है। वहीं, उ...