मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की मोहजमा पंचायत के काजी महम्मदपुर गांव में मंगलवार को करंट लगाने से एक युवक की मौत हो गई। गांव निवासी बैद्यनाथ पासवान का 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान अपने ही घर में बिजली कनेक्शन के लिए लगे तार की चपेट में आ गया। परिजन उसको जीवित समझ इलाज के लिए पारू सीएचसी लाए। यहां डॉ. जितेंद्र कुमार ने उसको सीपीआर दिया। इसके बावजूद शरीर में कोई गतिविधि नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद गांव में ही रहकर मजदूरी कर घर-परिवार का भरणपोषण करता था। घटना के वक्त वह अपने दरवाजे पर बाइक साफ कर रहा था। इसी बीच पोल से उसके घर में कनेक्शन के लिए गया तार टूटकर गिर गया और प्रमोद उसकी चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...