मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र के गरीबा चौक के पास एसएच-74 पर मंगलवार दोपहर 21 वर्षीय बीए की छात्रा ऑटो से गिर गई। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पहुंची पारू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। छात्रा बरुराज थाने के बंगरापट्टी निवासी दवा व्यवसायी राजेंद्र राय की पुत्री नेहा कुमारी थी। घटना की सूचना पर पहुंचे उसके चाचा नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नेहा दोपहर में सिलाई मशीन का सामान लेने घर से ऑटो से देवरिया के लिए निकली थी। देवरिया में सामान नहीं मिलने पर वह उसे लेने सरैया बाजार जा रही थी। इस दौरान गरीबा चौके के पास हादसा हुआ। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। चौक के एक दुकानदार ने बताया कि दोपहर के वक्त वह दुकान मे...