मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गरीबा विश्वकर्मा चौक के पास एसएच 74 पर बुधवार की शाम ऑटो और बाइक टकरा गई। इसमें बाइक सवार मोहजम्मा निवासी छेदी ठाकुर के पुत्र टुनटुन शर्मा (28) और ऑटो चालक पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निवासी दिनेश साह के पुत्र आदित्य कुमार (29) जख्मी हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. श्रेया ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो मनिकपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...