मुजफ्फरपुर, जून 18 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू खास रेलवे स्टेशन का बुधवार को सोनपुर मंडल के डिप्टी चीफ सिग्नल टेलीकॉम इंजीनियर और असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर ने निरीक्षण किया। इससे वर्षों से उम्मीद लगाए क्षेत्र के लोगों में रेल परिचालन की उम्मीद जगी है। बताया जा रहा है कि 20 जून को सीवान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वैशाली से पारू स्टेशन तक लाइन क्लियर है। हालांकि, पारू रेलवे स्टेशन तक जाने वाले अप्रोच पथ अभी तक अधूरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...