मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- पारू। थाना क्षेत्र के पारू गांव के चौधरी टोला में शुक्रवार को जमीन विवाद में हिंसक झड़प मामले पुलिस ने नामजद नीरज कुमार और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी थानेदार पुलकित कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें एक गुट के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...