मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- पारू। थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में बुलेट सवार सिंगाही निवासी जलेश्वर सिंह का पुत्र प्रॉपर्टी डीलर सोनू सिंह (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोनू मुजफ्फरपुर शहर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। डायल 112 पुलिस टीम के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि युवक सरैया की ओर से आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...