मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- पारू। जगरनाथपुर नगवां गांव के मस्जिद के पास से पुलिस ने बुधवार की रात पूर्व मुखिया नेयाजुद्दीन उर्फ छोटे मुखिया को हिरासत में लिया है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि छोटे मुखिया अपने दर्जन भर से ज्यादा समर्थकों के साथ जगरनाथपुर नगवां गांव के मस्जिद के पास बैठे थे। सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो उनके समर्थक भाग गए, लेकिन नेयाजुद्दीन उर्फ छोटे मुखिया बैठे रहे। उनकी कार की भी तलाशी ली गई। थानेदार ने बताया कि मतदान के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...