मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में नवजात के सौदेबाजी मामले में पुलिस ने पीड़िता को 164 के बयान के लिए मंगलवार को कोट में प्रस्तुत किया गया। चार दिन पूर्व एक गर्भवती पारू सीएचसी में एक बच्चे को जन्म दिया था। वहां आशा कार्यकर्ता रंभा देवी और उसके पुत्र अंकित कुमार ने महिला को बहला-फुसला कर नवजात को 1.60 लाख में एक व्यक्ति के हाथों बेच देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रभारी थानेदार आलोक कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित को बयान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...