मुजफ्फरपुर, मई 18 -- पारू। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने जानलेवा हमला और दहेज हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि भगवानपुर सिमरा निवासी अमन कुमार, अनुभव कुमार, प्रभात कुमार और बहलोलपुर निवासी प्रमोद कुमार पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। वहीं, सिंगाही निवासी झुनझुन कुमार और सोनू कुमार पर दहेज हत्या का आरोप है। पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...