मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- पारू। महम्मदपुर गांव के मठ के पास शुक्रवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे पारू सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। राजदेव साह का पुत्र काजल कुमार (34) अपनी बाइक से गांव के ही चौक पर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...