मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कटारू गांव में सोमवार रात एक 24 वर्षीय युवक का शव उसके घर में ही रस्सी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मंगलवार देर रात तक मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पारू पुलिस ने बताया कि राहुल कटारू गांव निवासी रामजन्म महतो का पुत्र था। घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। गर्दन पर बने निशान से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। वहीं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि राहुल की पत्नी अपनी डेढ़ साल की एक बच्ची के साथ मायके में थी। सोमवार देर शाम मोबाइल पर पत्नी और उसके ससुराल वालों से उसकी तीखी बहस हुई थी। उसके बाद से वह तनाव में था। वहीं, पंचायत वार्ड सदस्य सह...