मुजफ्फरपुर, जून 7 -- देवरियाकोठी, एसं। पारू थाने के सिंगाही गांव स्थित ननिहाल आई राजेपुर थाने के सरैया निवासी नवीन कुमार चौधरी की बारह साल की पुत्री मीनाक्षी कुमारी गंडक नदी में डूब गई। वह अन्य बच्चियों के साथ खेल रही थी। ग्रामीण देर शाम तक नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। ग्रामीणों ने बताया कि मीनाक्षी अपनी मां के साथ ईश्वर दयाल सिंह के घर आयी हुई है। शनिवार को करीब आठ बजे कुछ बच्चियों के साथ नारायणी गंडक नदी किनारे खेल रही थी। मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने सीओ और थाना को सूचना दी है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम बुलवाने की मांग की है। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि रविवार को गोताखोर बुलवाकर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...