मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव के दियारा इलाके से खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर पूर्व मुखिया के पुत्र विकास कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही शिवशंकर सहनी को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर छापेमारी कर तीन मोटर बरामद कर लिया। विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दियारा इलाके में तरबूज की खेती करते हैं। पटवन के लिए खेत में पंप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...