धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सिंफर में बुधवार को शांति स्वरूप भटनागर टूर्नामेंट के पहले दिन सभी पांच खेलों के मुकाबले शुरू हो गए। सिंफर परिसर में ब्रिज, शतरंज, टेबल टेनिस, और कैरम के मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। कला भवन में बैडमिंटन का मैच आयोजित किया जा रहा है। सिंफर निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा ने खेल का उद्घाटन किया। कैरम के महिला वर्ग में पारुल गर्ग और डॉ रूपाली वैचल ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। पुरुषों के कैरम मुकाबले में ऐनआईओ गोवा, सीआरआरआई दिल्ली, सीबीआरआई रुड़की और सीएमईआरआई दुर्गापुर की टीमों ने सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई किया। बैडमिंटन के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमें ऐनआईओ गोवा, एनसीएल पूना, सीबीआरआई रुड़की और आईआईटीआर लखनऊ हैं। टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग ...