शामली, मार्च 11 -- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज रजिस्टर ट्रस्ट द्वारा रविवार देर रात्रि पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में संजय गोयल द्वारा प्रस्तुत होली के भजन संध्या रही। जिसमें भक्तिमय गीतों के माध्यम से राधा-कृष्ण के मधुर भजनों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही, फूलों की होली का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से रंगों और फूलों के साथ होली का आनंद लिया। महिलाओं द्वारा राधा-कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई। इस अवसर पर खेल प्रेमियों के लिए भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे खेल प्रेमियों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। सभी...