गुमला, अक्टूबर 13 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के बरगांव में रविवार को एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बासुदेव कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर रेफरल अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बरगांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसके पति पिछले एक सप्ताह से पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव में थे। रविवार को जब परिवार के सभी सदस्य खेत की ओर गए हुए थे, तभी उन्होने घर के छत के पाइप में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलि...