कन्नौज, दिसम्बर 21 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलारपुर में पारिवारिक विवाद को लेकर दबंगो ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकाकर सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। गांव बलारपुर निवासी अभिषेक सैनी पुत्र विजय कुमार सैनी ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि 19 दिसम्बर की शाम वह दरवाजे पर बैठा था। इस दौरान परिवार के ही नंदराम, अजय कुमार पुत्र रामसेवक, विपिन, विवेक पुत्र नंदराम लाठी डन्डा लेकर वहां पहुंच गये और पारिवारिक विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने अभिषेक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...