बिहारशरीफ, मई 12 -- पारिवारिक विवाद में मारपीट, 4 लोग जख्मी हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरपा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में अरपा गांव निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र सिफेन्द्र राम एवं संजीव कुमार, रामशरय प्रसाद व गणेश प्रसाद शामिल हैं। परिजन ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर सोमवार को कहासुनी होने के बाद मारपीट हुई। स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...