मुंगेर, नवम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार प्रखंड क्षेत्र के निशिहरा गांव में भाभी ने देवर को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार निशिहरा गांव निवासी विश्वनाथ यादव का पुत्र सिकंदर यादव की पत्नी बबीता देवी ने अपने देवर शैलेन्द्र यादव को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी शैलेंद्र यादव का समुचित इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। वहीं जख्मी शैलेंद्र यादव ने बताया कि मेरे भाई से जमीन विवाद चल रहा था। जिसके कारण आज मेरी भाभी और भतीजी ने मेरे घर आते ही गाली-गलोच करना शुरू कर दिया और अचानक लाठी डंडे से मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...