श्रावस्ती, जून 8 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा सुमाल निवासी आंचल (20) पत्नी लक्ष्मी नरायन का शुक्रवार शाम को किसी बात को लेकर परिवार में कुछ विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर आंचल ने कोई हरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों की ओर से आनन फानन में सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ है। एक साल पहले महिला की शादी लक्ष्मी नरायन से हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...