महाराजगंज, अगस्त 4 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम करैलिया में शनिवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में शुरू हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। आज-पड़ोस के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्ष रविवार को थाने पर पहुंचकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाने लगे। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। करैलिया गांव निवासी सत्यनारायण एवं उनकी पत्नी गिलासी, पुत्र राम गोविंद और बहू सुमित्रा के बीच शनिवार की देर शाम पारिवारिक मामले को लेकर कहासुनी हो गई। मामला कहासुनी से शुरू हुई और देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में महिला, बुजुर्ग और बालक समेत दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मा...