रुडकी, अगस्त 16 -- गंगनहर कोतवाली के मातावाला बाग पुरानी तहसील निवासी सौरभ ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान पत्नी अपने मायके गई हुई थी। वह जब वापस आई तो घटना के बारे में पता चला। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अजय शाह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण सौरभ ने आत्महत्या की है। कहा कि मामले में जांच की जा रही है। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...