पलामू, अप्रैल 25 -- हुसैनाबाद। शहर के एक मोहल्ले के 18 वर्षीय लड़की ने तनाव में आकर जहर खा ली है। गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। युवती ने घर में बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। परिवारिक कारणों से क्षुब्ध होकर जहर खा ली। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...