लखीसराय, अप्रैल 29 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को तेतरहाट पंचायत के गुलनी गांव निवासी बालम यादव के 32 वर्षीय पुत्र बबलू यादव जो पारिवारिक कलह में घर के अंदर बांस की बली में पत्नी की साड़ी से गला में लपेटकर कर आत्महत्या कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसे समय घर पर मृतक की नहीं थी जो मायके चली गई थी मृतक के पिता एवं मां भी घर पर नहीं थी। स्थानीय लोग घर में प्रवेश कर देखा तो आत्महत्या किए हुए हैं जिसकी सूचना तेतरहाट थाना के पुलिस को दिया सूचना पर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय अस्पताल भेज दिया गया मृतक को तीन बच्चे भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...