गोंडा, फरवरी 22 -- नवाबगंज, संवाददाता। पारिवारिक कलह से आजिज आकर युवक ने शनिवार की अलसुबह फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में एक निजी कंपनी में युवक मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। शनिवार तड़के चार बजे के आसपास वह कमरे की छत में साड़ी का फंदा बना कर लटक गया। मृतक अर्जुन उम्र करीब 28 वर्ष मूलरूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के जामघाट रेहली का निवासी था। वह अपनी सास लक्ष्मी देवी, ससुर ससुर बब्लू अहरवार के साथ इस्माइलपुर गांव परशुरामपुर मार्ग पर सरैया सम्मय माता मंदिर के बगल में स्थित बीपीएससीपीएल कंपनी में मजदूरी करता था। वहीं पर कंपनी के बनाए ...