खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में गुरुवार की देर रात पारिवारिक कलह में एक शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बछौता गांव निवासी 49 वर्षीय रामप्रवेश कुंवर बताया जा रहा है। परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली। जब जगने के बाद उसे घर में फंदे से लटके हुआ देखा। मृतक की पत्नी अमृता देवी ने बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी। पिछले छह माह से मांगने पर पैसे नहीं दिए जा रहे थे। जिसको लेकर आपस में विवाद होते रहता था। उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री है। वे किशनगंज जिले में पदस्थापित थे। परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश ने दो शादी की थी। दोनों पत्नी से एक-एक पुत्र व एक-एक पुत्री है। पहली पत्नी का 11 साल पहले बीमारी के कारण देहांत हो गया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की। पि...