गंगापार, सितम्बर 10 -- उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में आरोप है कि पति ने पारिवारिक कलह के चलते बीते सोमवार की रात पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर से फरार हो गया। मामले में मृतका की मां की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताक का बेटा अनवर अली अभी एक माह पहले सऊदी अरब से आया हुआ था। आर्थिक तंगी के चलते काफी परेशान था। आजीविका के लिए मुंबई जाना चाहता था लेकिन ससुर वाजिद अली मना कर देते थे। जिससे पैसे के आभाव में घर का खर्च नहीं पूरा हो पाता था। घर में अवैध संबंध की भी बात कही जा रही है। इसी वजह से अक्सर वह तनाव में रहता था। सोमवार की रात घटना के पहले पत्नी सलमा बानो से विवाद...