आगरा, अप्रैल 26 -- भीषण गर्मी व हीटवेव के अलर्ट के बीच दोपहर के समय आसमान से आग सी बरस रही है। दिन पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार रहने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा सा पसर जा रहा है। गर्मी की वजह से बाजार भी बेजार नजर आ रहे हैं। दिन में दोपहर के समय निकलने वालों को थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ रही है। लोग बुखार, अस्थमा व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। रविवार की दोपहर बाद आसमान में छाई बदरौटी सी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दिला पाई। रविवार की सुबह 11 बजे शहर के बाजारों में लोगों के बीच भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों की ओर जाने की व्यग्रता दिखाई दी। शहर में बदन को ढककर निकले बाइक सवार गर्मी से बेहाल दिख रहे थे। दोपहर में 12 बजे के बाद बाजार में बहुत कम ग्राहक ही रह गए। शहर व ...