बदायूं, मई 15 -- जिले में गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है। शहर से देहात तक गर्मी से जनमानस ब्याकुल है। तेज धूप के बीच हवाएं भी लू का रूप लेकर चल रही हैं। जिससे लू के थपेड़े लोगों का बदन झुलसाने का काम कर रहे हैं। गर्मी का सितम इतना ज्यादा है कि दिन के समय लग रहा था कि आसमान से आग बरस रही हो और लोग घरों में कैद हो गए। जिसकी वजह से बाजार से लेकर सड़कों तक चहल-पहल भी दोपहर के समय कम देखी गई है। बुधवार को जिले में भीषण गर्मी रही है। सुबह से आसमान से आग बरसने लगी थी क्योंकि दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा है। आज भी भीषण गर्मी रहेगी और आगामी दिनों में भी भीषण गर्मी रहेगी। बुधवार को 11 बजे ही इतनी तेज धूप थी और पारा 39 डिग्री पहुंच गया। दोपहर के दो बजे तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंचा तो सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। तेज धूप बदन झुलसाने का काम क...