कौशाम्बी, मई 13 -- मई माह के पहले पखवाड़े में पारा फिर नई ऊंचाई भरने लगा है। पिछले तीन दिन के भीतर पारा चार डिग्री बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को तपिश से जनमानस के अलावा जीव-जंतु बेहाल रहे। लोगों को घरों व पेड़ों की छांव में भी राहत नहीं मिल रही थी। बदन को झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत तो अप्रैल माह से ही हो जाती है। मई के महीने में गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है। लेकिन इस वर्ष तापमान का पारा ऊपर-नीचे चढ़ता रहा। इससे जिले के लोगों पर इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा। लेकिन मई माह का पहला पखवारा जैसे-जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है। तीन दिन पहले जहां पारा 38 डिग्री के आस-पास रहा वहीं मंगलवार को 42 के पार पहुंच गया। पारा बढ़ते ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो गईं तो धूप बदन को तेजी से झुलसाने लगी। ...