फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुखाबाद सूर्यदेव की तपन बढ़ती जा रही है। बदन झुलसा देने वाली धूप व भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। दिन में नौ से लेकर शाम पांच बजे तक लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जिले का तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।। मंगलवार सबसे गर्म दिन रहा। 42 डिग्री के साथ आसमान से बरसी आग ने लोगों को घरों में कैद रहने पर विवश कर दिया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बदन झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बाग व वटवृक्ष का सहारा लेते दिखे। तपन इतनी है कि दोपहर में सड़क पर नंगे पांव चलना संभव नहीं है। तराई क्षेत्र में हैंडपंप सूखने...