रामपुर, अप्रैल 8 -- रामपुर। हवा की दिशा बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर है। सोमवार को चटक धूप निकलने से दोपहर में सड़कों पर राहगीरों की तादात भी कम रही। धूल के गुबार उठते रहे। अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़त से सामान्य से दो डिग्री अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार को दोपहर के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन में धूप पड़ने से लोगों ने सड़कों पर निकलना बंद कर दिया। गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने शीत पेय पदार्थ पीये। लोगों ने कूलर, पंखे व एसी का सहारा लेकर गर्मी से निजात पाने का प्रयास किया। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे पहाड़ों की हवा का प्रवेश आने वाले दिनों में बढ़ने लगेगा। इससे बारिश ...