रामपुर, जून 10 -- ज्येष्ठ की दोपहरी में पांव जले हैं सैया पांव जले हैं...करिश्मा कपूर और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन का गाना ज्येष्ठ की प्रचंड गर्मी के असर पर सटीक बैठ रहा है। ज्येष्ठ की गर्मी का प्रचंड रूप देख जनमानस व्याकुल हो उठा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार और रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 40 डिग्री पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस हो गया। तीखी धूप के चलते दिन भर शहर की सड़कों, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। आमतौर पर यह कहा जाता है कि नौतपा में गर्मी का प्रकोप काफी रहता है मगर इस बार नौतपा सामान्य रूप में गुजर गया और उम्मीद के अनुरूप गर्मी नहीं रही मगर नौतपा के गुजर जाने के बाद अब बीते दो-चार दिनों से गर्मी ने अपना रौद्र रू...